*यातायात निरीक्षक पवन पाण्डेय द्वारा जगत तारन गर्ल्स डिग्री कॉलेज के छात्राओ को प्रशिक्षित किया*
राष्ट्रीय सेवा योजना (युवा एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) विकसित भारत 2047 का सप्तदिवसीय विशेष शिविर के आयोजन में एडीसीपी ट्रैफिक शिव राम यादव के निर्देशन में अनवरत चल रहे यातायात जागरूकता अभियान का कुशल संचालन यातायात एवं प्रचार प्रसार जागरूकता प्रभारी पवन कुमार पाण्डेय द्वारा N S S के छात्राओ को सड़क सुरक्षा के सम्बंध में प्रशिक्षण दिया गया
,जिसमें सड़क सुरक्षा के 10 स्वर्णिम सिद्धान्त,गोल्डेन आवर, गुड सेमिरिटन, लेन ड्राइविंग,ड्रिंकिंग ड्राइविंग,ओवर स्पीड तथा सड़क व सड़क चिन्हों के प्रकार पर विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही साथ दो पहिया वाहन पर बैठे दोनों लोग हेलमेट व चार पहिया वाहन में बैठे सभी लोग सीट बेल्ट लगाए ,मोबाइल का प्रयोग न करें, वाहन को हमेशा पार्किंग में खड़ी करें ऐसे ही छोटे छोटे नियमों के पालन करने से होने वाली दुर्घटनाओं से बच सकते हैं और पाण्डेय जी द्वारा दिया गया स्लोगन घायल को अस्पताल पहुचाएं बाद में फिर वीडियो बनाएं व मोबाईल से ख़तरा कब?कब?कब?,हाथ मे हो गाड़ी जब।जब।जब। यातायात के प्रति शपथ ग्रहण कराया।
कार्यक्रम के अंत मे प्राचार्या प्रोफेसर आशिमा घोष ने पवन पाण्डेय द्वारा सड़क सुरक्षा ,दुर्घटनाओं को रोकने के लिए किए जा रहे जागरूकता प्रयास की सराहना करते हुए छात्राओं से अपील किया कि वह स्वयं भी यातायात के नियमों का पालन करें और अपने चितपरिचित लोगो को भी जागरूक करें।
प्रशिक्षण के अवसर पर असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर अंकिता चतुर्वेदी, डॉक्टर शालिनी सिंह,डॉक्टर निर्मला गुप्ता,समाजसेवी नितीश शुक्ल, प्रदीप दुबे आदि लोग उपस्थित रहे।