*प्रयागराज-
आबकारी विभाग
आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब की अनियमित निर्माण व बिक्री रोकथाम के लिए चलाया विशेष प्रवर्तन अभियान
आज दिनाँक *13.03.2024 को अवैध शराब की रोकथाम, उनके अनियमित निर्माण व बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत *आबकारी आयुक्त महोदय, उत्तर प्रदेश के निर्देशन एवम उप आबकारी आयुक्त, प्रयागराज प्रभार और जिला आबकारी अधिकारी प्रयागराज , प्रयागराज* के पर्यवेक्षण में जनपद प्रयागराज के क्षेत्र 8, कोरांव थाना मांडा के अंतर्गत संदिग्ध ग्राम पियरी, कुदर, मेह्म जागीर में आकस्मिक दबिश दी गयी। दबिश के दौरान 30 लीटर कच्ची अबैध शराब व 250 किलो लहन बरामद हुआ जिसे मौके पर ही नष्ट किया गया आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में 02 अभियोग दर्ज किया गया
उक्त कार्यवाही में क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक मेज़ा प्रवीण कुमार यादव ,आबकारी निरीक्षक कोरांव आयुष राय, एवं जनपदीय स्टाफ उपस्थित रहे| इसके साथ ही स्थानीय लोगो को जहरीली शराब एवं अवैध शराब के दुष्प्रभावो के प्रति जागरूक भी किया गया।
*आबकारी विभाग-प्रयागराज