संगम स्नान व लेते हुए हनुमान जी को निशान चढ़ाने पहुंचे श्रद्धालुओं की भीड़ शोभायात्रा से बढी मेला क्षेत्र की रौनक

0

 संगम स्नान व लेटे हनुमान जी को निशान चढ़ाने पहुंची श्रद्धालुओं की भीड़, दूरदराज से आए शोभा यात्राओं से बढी मेला क्षेत्र की रौनक!


  संगम नगरी प्रयागराज मे आयोजित होने वाले  माघ मेला मे श्रद्धालुओं/सैलानियों का संगम मे स्नान/भ्रमण का सिलसिला निरन्तर जारी है,  दिनांक *17.02.2024* को शनिवार के दिन लेटे हुये हनुमान जी को निशान चढाने व दर्शन-पूजन के लिये काफी संख्या मे श्रद्धालु मेला क्षेत्र मे आते रहे। श्रद्धालुओं/ स्नानार्थियों  की सुविधाओं के दृष्टिगत उनके वाहनों को मेला क्षेत्र में ही व्यवस्थापित  पार्किंग स्थल तक जाने दिया गया ।मेला क्षेत्र मे विभिन्न जनपदों की प्रदर्शनियाँ, झूला तथा विभिन्न धार्मिक संगठनों द्वारा निकलने वाली शोभायात्रायें श्रद्धालुओं के आकर्षण का केन्द्र बनी हुयी हैं। श्रद्धालुओं में धर्म व आस्था के प्रति काफी उत्साह देखने को पाया गया।

 आज माघ मेला क्षेत्र में परम्परागत तरीके से निकाली गयी शोभायात्रा को सकुशल व सुरक्षित सम्पन्न कराने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक/प्रभारी माघ मेला डा0 राजीव नारायण मिश्र IPS के निर्देशन मे समुचित पुलिस प्रबन्ध किये गये।शोभायात्रा के मार्ग मे महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा विशेष सतर्कता बरती गयी और *‘रूटडायवर्जन’* करते हुये शोभायात्राओं को सकुशल संपन्न कराया गया।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

@AVS

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top