माघ मेला में खाक कल्पवासी शिविर में आग लगने से मचा हड़काम
प्रयागराज (मोहम्मद नईम) माध मेला में खाक में कल्पवासी शिविर में आग लगने से हड़कंप मच गया शिविर में रखा सारा सामान आग लगने से जल कर राख हो गया सूचना मिलते ही दमकल कर्मियों ने किसी तरह काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया खाक चौक सेक्टर तीन में विजय राम भक्त माल महाराज के शिविर में आग लग गई जिसमें एक टेंट जल कर राख हो गया जिसमें कल्पवासी का सारा सामान जल गया सूत्रों अनुसार आशंका जताई जा रही है कि चिंगारी से आग लगने की सम्भावना है मौके पर दमकल कर्मियों ने पहुंचकर आग बुझाई।