*19 फरवरी से 5 मार्च के बीच लाभार्थी सम्पर्क अभियान चलाया जाएगा और 1 मार्च से 3 मार्च के बीच विशेष अभियान चलाया जाएगा*
रिपोर्ट -मोहिनी दीपचंद्र
इटावा।41- लोकसभा क्षेत्र इटावा में लाभार्थी संपर्क अभियान की "लोकसभा कार्यशाला" भाजपा जनपद कार्यालय पर जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत की अध्यक्षता एवं अभियान संयोजक एवं क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्य महिला मोर्चा सुप्रिया मिश्रा के संयोजन में सम्पन्न हुई । कार्यशाला में लाभार्थी संपर्क अभियान के संबंध में जानकारी व प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यशाला को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं जनपद औरैया के संगठनात्मक प्रभारी आनंद सिंह ने कहा कि लाभार्थी संपर्क अभियान का उद्देश्य केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से कार्यकर्ताओं द्वारा व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क करना है।
देश भर में 25 लाख भाजपा कार्यकर्ताओं (राष्ट्रीय, प्रदेश, क्षेत्र एवं जिला स्तरीय पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों) द्वारा केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं और नीतियों से लाभान्वित 6 करोड़ से अधिक लाभार्थियों से सम्पर्क किया जाएगा ।
लाभार्थी सम्पर्क के दौरान लाभार्थी द्वारा मोबाइल नम्बर 9222012024 पर मिस्डकॉल करवाना है और मोदीजी का पत्र सौंपकर लाभार्थी के घर पर स्टीकर लगाने का कार्य पार्टी कार्यकर्ताओं को करना है । उन्होंने अभियान को लेकर पार्टी संगठन योजना पर चर्चा करते हुए कहा कि 19 फरवरी से 5 मार्च के बीच लाभार्थी सम्पर्क अभियान चलाया जाएगा और 1 मार्च से 3 मार्च के बीच विशेष अभियान चलाया जाएगा ।भाजपा इटावा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने कहा कि 10 वर्ष पूर्व जब जनता ने अपना आशीर्वाद देकर नरेंद्र मोदी को पीएम बनाकर सेवा का अवसर दिया था। तभी से अंत्योदय के मूल मंत्र के साथ देश के निचले पायदान के लोगों को मुख्यधारा में शामिल करने के लक्ष्य के साथ नरेंद्र मोदी ने काम करने की शुरुआत की थी। केन्द्र और राज्य में बीजेपी सरकार की योजनाओं से लाभान्वित लोगों के बीच जाकर लाभार्थी संपर्क अभियान के तहत संवाद स्थापित करना है ।
औरैया जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने कहा कि सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सबका प्रयास से इन दस वर्षों में ऐसी अनेकों योजनाए लागू की गई । जिससे गरीबों की मुश्किलें कम हो और उनका जीवन आसान बने।
मोदी सरकार ने जो भी योजनाएं चलाई हैं, वे सीधे तौर पर जरूरतमंद लोगों तक पहुंची हैं । केन्द्र सरकार ने जनहित योजनाओं को धरातल पर उतारकर जनता से किए गए हर वादे को पूरा किया है ।
लोकसभा संयोजक एवं ब्लॉक प्रमुख रजनीश पांडेय ने कहा कि पूर्व की सरकारों ने ग़रीबी हटाओ के नाम पर केवल राजीनीति की लेकिन कोई कार्यनीति नहीं बनाई । वर्ष 2014 से अब तक 25 करोड़ लोग स्वास्थ्य, शिक्षा और जीवन स्तर के मामले में ग़रीबी से बाहर आए है ।
अभियान संयोजक एवं महिला मोर्चा क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्य सुप्रिया मिश्रा ने कार्यशाला में आए हुए सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ताओं से अनुरोध है वो संगठन द्वारा लगाए गए कार्यक्षेत्र में जाकर अभियान को सफल बनाने में अपना सहयोग अवश्य दें।
कार्यशाला का कुशल संचालन जिला महामंत्री शिवाकांत चौधरी ने किया
कार्यशाला में प्रमुख रूप से जिला महामंत्री प्रशांत राव चौबे, लाभार्थी सह-संयोजक राहुल गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष विक्रम अग्रवाल, देवप्रताप भदौरिया, औरैया जिला उपाध्यक्ष प्रेम गुप्ता, जिला मंत्री राहुल राजपूत, रजत चौधरी, डॉ ज्योति वर्मा, ममता कुशवाहा, कोषाध्यक्ष संजीव भदौरिया, इटावा लोकसभा/जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य, जिला मीडिया प्रभारी औरैया अमित चतुर्वेदी, जितेंद्र जैन हैप्पी, राजवर्धन भदौरिया, मधु तोमर, नीतू नारायण मिश्रा, श्रद्धा चौहान, प्रतिमा पोरवाल, यशवीर शिकरवार, आई टी संयोजक शरद तिवारी,आई टी औरैया जिला संयोजक कुनाल तिवारी सहित लोकसभा इटावा के अंतर्गत आने वाले जनपद इटावा, औरैया जिला पदाधिकारी, मण्डल प्रभारी, मण्डल अध्यक्ष, मोर्चाओं के अध्यक्ष, लोकसभा एवं मंडल अभियान टीम उपस्थित रहीं ।