त्रिवेणी संगम सेवा समिति महेवा प्रयागराज सर्वजातीय कन्या सामूहिक विवाह की समीक्षा बैठक लगन बिहार गेस्ट हाउस महेवा में संपन्न हुई..

0

 त्रिवेणी संगम सेवा समिति महेवा प्रयागराज सर्वजातीय कन्या सामूहिक विवाह की समीक्षा बैठक लगन बिहार गेस्ट हाउस महेवा में संपन्न हुई।

12 अप्रैल 2024 को होने वाले सर्वजातीय कन्या सामूहिक विवाह होना सुनिश्चित हुआ.. समिति के संस्थापक सचिव दिनेश यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज में गरीब असहाय दिव्यांग के साथ-साथ समर्थवान लोगों को भी सामूहिक विवाह को बढ़ावा देना चाहिए जिससे अपव्य कुरीतियों से निजात मिले फिजूल खर्चो से बचा जा सके! मुख्य संरक्षक श्री स्वामीनाथ त्रिपाठी जी ने सबको एकजुट होकर के सामूहिक विवाह में  पूरी तनमैता के साथ होने वाले सामूहिक विवाह को सफल बनाने का संकल्प लिया!

 अध्यक्ष कामिनी गुप्ता ने मातृशक्ति व अन्य संस्थाओं से इस सामूहिक विवाह के लिए सहयोग की अपील की. अन्य वरिष्ठ जनों में श्री बृजेश भारतीय जी,श्री संतोष तिवारी जी. श्री चंद्रभान सिंह सिंगरौर जी,श्री राजेश यादव जी  श्री अनिल जायसवाल जी, श्री ज्ञान नारायण कनौजिया जी. श्री विनोद दुबे जी, श्री दिलीप केसरवानी जी, प्रदीप जी विजय रावत जी, अरविन्द यादव जी,राखी श्रीवास्तव जी,रश्मि जायसवाल जी.रेनू सक्सेना आदि जनो ने अपने उदबोधन में हर सम्भव मदद करें का अस्वासन दिया..



जूही सक्सेना संजीव सक्सेना प्रीति सोनकर अशोक सोनकर पूजा जोगि अभिलाष क्रांति, गौरव मुक्ता श्रीवास्तव हेमलता पूजा मोनालिसा त्रिपाठी  सचिन गुप्ता रंजीत यादव मनोज यादव सुमित शर्मा रोहित शर्मा राज वर्मा रोहित विश्वकर्मा विपिन साहू सुमित केसरवानी मोहित निषाद गुड्डू निषाद अनूप निषाद  प्रदीप कुमार टार्जन कुमार विशाल साहिल शिवपूजन सिकोटी संदीप श्रीवास्तव कपिलेश्वर सिंह अखिलेश श्रीवास्तव राधेश्याम पाल नन्हे यादव अमित प्रताप सिंह दिलीप जायसवाल प्रशांत सिंह वरुण सिंह गौतम पाल रुपाली जी वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद नईम, नज़र अहमद  शिवम बबलू जगनारायण भारतीय समाजसेवी व सम्मानित जन उपस्थित रहे


 वहीं समिति ने तय किया 15 जोडो का विवाह करवाया जायेगा जिसमें समिति के अनिल जयसवाल जी और नीलू भाई साहब की तरफ से 15 रजाई और 15 गद्दा राखी श्रीवास्तव कीतरफ़ से 11000नगद , राजेश निषाद की तरफ से 15 सीलिंग फैन, रश्मि जयसवाल की तरफ से 10 गैस सिलेंडर भोजन बनाने हेतु सामूहिक विवाह में दान स्वरूप देने का संकल्प लिया बैठक समाप्ति की घोषणा की गई एवं अंत में समिति द्वारा राष्ट्रगान कर समाप्त किया।



प्रयागराज से मोहम्मद नईम

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

@AVS

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top