प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 26-01-2024 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस मित्र ह्यूमैनिटी इंडिया ट्रस्ट सिविल डिफेंस तथा एनसीसी संस्था द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन मेडिकल कॉलेज प्रयागराज में किया गया

0

 प्रयागराज में 


प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी

दिनांक 26- 01-2024 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस मित्र, ह्यूमैनिटी इंडिया ट्रस्ट, सिविल डिफेंस तथा एनसीसी संस्था के द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन मेडिकल कॉलेज प्रयागराज के वेक्सीनेशन सेंटर हाल में आयोजित किया गया 

इस शिविर में कुल 106  रक्तदाताओ ने स्वैच्छिक रक्तदान किया | जिसमे पुरूष के साथ-साथ महिलाओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया | इस शिविर में एनसीसी के छात्र छात्राओं ने भी भी स्वैच्छिक रक्तदान कर शिविर का मान सम्मान बढ़ाया |

इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज रेंज श्री प्रेम गौतम द्वारा सभी रक्तदाताओ का, सभी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया गया एवं रक्तदाताओ को सम्मानित भी किया गया। आईजी रेंज प्रयागराज द्वारा कहा गया कि यह एक मानवीय कार्य है और पुलिस और पब्लिक और संस्थाओं का आपस मे मिलकर यह कार्य करना समाज मे एक सन्देश देता है। देश के सभी युवाओं को इस कार्य मे बढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।

इस अवसर पर पुलिस मित्र के संरक्षक एवं पूर्व पुलिस महानिरीक्षक श्री कवीन्द्र प्रताप सिंह द्वारा पूरे परिवार के साथ शिविर में आगमन हुआ तथा उनके दोनों बेटों के द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान भी किया गया | यह यकीन समाज मे एक अलग पहल है जब दो भाई या मा बाप के सामने दोनो बेटे रक्तदान कर रहे हो |

इस अवसर पर ह्यूमैनिटी इंडिया ट्रस्ट के संस्थापक श्री सूर्यभान कुशवाहा द्वारा स्वयं 26 जनवरी के अवसर पर 26वां रक्तदान किया गया एवं सभी रक्तदाताओ को जागरूक किया गया | 




इस अवसर पर इंस्पेक्टर ट्रैफिक श्री पवन पांडेय एवं सिविल डिफेंस के श्री रौनक जी उपस्थित रहे एवं इनके द्वारा समस्त रक्तदाताओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं संतोष तिवारी जी के द्वारा रक्तदानियों का उत्साहवर्धन किया एवं पुलिस मित्र में प्रथम बार त्रिवेणी संगम सेवा समिति के संस्थापक दिनेश यादव जी ने रक्तदान किया एवं श्री पवन पांडेय द्वारा यातायात के नियमों की जानकारी दी गयी एवं सभी को रक्तदान एवं यातयात के विषय पर जागरूक किया गया।

इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ श्री एसपी सिंह , पैथालॉजी की हेड डॉ वत्सला मिश्रा, मेजर अनियान OC 1 UP Med Coy NCC Prayagraj , डॉ रीना सचान मेडिकल कॉलेज, एन के जतिन Ncc, मन्तोष सिंह एवं आरपी सिंह द्वारा रक्तदाताओ का उत्साहवर्धन किया गया।

इस शिविर का सभी डेटा पुलिस मित्र की वेबसाइट www.policemitra.org 

का संचालन कर रहे श्री देवेंद्र पांडेय द्वारा किया गया। वेबसाइट पर सभी रक्तदाताओ के डेटा सुरक्षित किये जाते है ताकि कब और किस मरीज को किस रक्तदाता का रक्त गया इसकी जानकारी सभी को हो सके। इस वेबसाइट के माध्यम से आप पुलिस मित्र के वालिंटियर बन सकते है एवं जब भी किसी जरूरतमंद को रक्त की जरूरत हो अप्लाई कर रक्त के लिए आवेदन भी कर सकते है। ततपश्चात पुलिस मित्र वेरिफिकेशन कर मरीज को समय से रक्त उपलब्ध करा सके।




एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

@AVS

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top