*परंपरागत शिल्प व उद्योग अर्थव्यवस्था का मजबूत आधार थे :- कमलावती सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संगठनात्मक जनपद प्रभारी भाजपा।*
रिपोर्ट - मोहिनी दीपचंद्
इटावा।भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत की अध्यक्षता में पीएम विश्वकर्मा योजना एवं नमो एप अभियान के सम्बंध में जिला कार्यसमिति बैठक सम्पन्न हुई ।
बैठक में भाजपा शीर्ष संगठन द्वारा प्रदत्त जनपद में संचालित संगठनात्मक अभियान की समीक्षा की गई तथा आगामी अभियानों पर चर्चा की गई ।मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संगठनात्मक जनपद प्रभारी कमलावती सिंह ने कहा कि* देश के सामाजिक ढांचे में परंपरागत शिल्प व उद्योग अर्थव्यवस्था का मजबूत आधार थे। अनदेखी के कारण यह मुख्यधारा से दूर हो गए। प्रधानमंत्री ने इन परंपरागत शिल्पियों तथा उद्यमियों को आधुनिक प्रशिक्षण व उपकरणों की उपलब्धता के लिए यह योजना शुरू की है। हम सबकी जिम्मेदारी है कि हमारे आस-पास जो भी लकड़ी का काम करने वाले, सोने चांदी का काम करने वाले, चर्मकार, धोबी, नाव बनाने वाले, ताला बनाने वाले आदि पारंपरिक कारीगरी से जुड़े लोगों को इस योजना से जोड़ा जाए।
बैठक को संबोधित करते हुए जनपद प्रवासी राहुल देव अग्निहोत्री ने कहा कि कहा कि जब तक देश के परंपरागत कारीगर, शिल्पकार, उद्यमी आर्थिक रूप से मजबूत नहीं होंगे तब तक देश आर्थिक महाशक्ति नहीं बन सकता है। पीएम विश्वकर्मा योजना के जरिये ग्रामीण क्षेत्रों में फोकस करना है, जिससे गांव के शिल्पकारों को उनके यहां ही प्राचीन भारत की तरह रोजगार का भरपूर अवसर प्राप्त हो सकें। पार्टी बूथ स्तर पर अभियान चलाकर शिल्पकार एवं कारीगरों को योजना से जोड़ने के लिए प्रेरित करेगी।
भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने अपने समापन उद्बोधन में कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत लोहार, सुनार, कुम्हार, बढ़ई, चर्मकार, दर्जी सहित 18 पारंपरिक कार्यों से जुड़े कारीगरों को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रशिक्षण के दौरान 500 रुपये प्रतिदिन भत्ता व टूल किट खरीदने के लिए 15 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाती है। कारीगरों को इस योजना के तहत पांच प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर तीन लाख रुपये तक का कर्ज भी सरकार दिलाती है। भाजपा इस योजना के जरिये शिल्पकारों व कारीगरों के बड़े वर्ग से जुड़ने जा रही है।
जिला महामंत्री शिवाकांत चौधरी ने पीएम मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार एवं योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार की उपलब्धियों और विकसित भारत के निर्माण के विकास मार्ग हेतु राजनीतिक प्रस्ताव पेश किया जिसका जिला महामंत्री अन्नू गुप्ता ने अनुमोदन किया तथा बैठक में उपस्थित समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने ध्वनिमत से प्रस्ताव पारित किया ।
बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जनपद प्रभारी कमलावती सिंह, जनपद प्रवासी राहुल देव अग्निहोत्री, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत, निवर्तमान जिलाध्यक्ष अजय धाकरे, पूर्व जिलाध्यक्ष रामकुमार चौधरी, डॉ रमाकांत शर्मा, जिला उपाध्यक्ष हरनाथ सिंह कुशवाह, देवप्रताप भदौरिया, विक्रम अग्रवाल, दीपक नाथ चौधरी, शिवकिशोर धनगर, जिला मंत्री डॉ ज्योति वर्मा, जितेंद्र गौड़, रजत चौधरी, चक्रेश जैन, राहुल राजपूत, कोषाध्यक्ष संजीव भदौरिया, जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य, विकास भदौरिया, जितेंद्र जैन हैप्पी, विरला शाक्य, विनीता गुप्ता, सुशांत दीक्षित, अनुग्रह सेंगर लोकसभा विस्तारक अतुल मिश्रा सहित जिला पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष, मोर्चाओं के अध्यक्ष, मण्डल प्रभारी, मण्डल प्रवासी मण्डल पदाधिकारी जिला कार्यसमिति सदस्य एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहें ।