*दिनांक-10/11/2023* को धनतेरस के मौके पर डीसीपी यमुनानगर एसीपी करछना नैनी पुलिस बल के साथ बजारों का किया निरीक्षण।
धनतेरस के मौके पर आज डीसीपी यमुनानगर व एसीपी करछना ने नैनी पुलिस बल के साथ नैनी क्षेत्र के बाज़ारो का निरीक्षण किया
तथा इस दौरान डीसीपी यमुनानगर ने बाज़ार में पुलिस कर्मियों की मुस्तैदी देखी व आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।