प्रयागराज दोना पत्तल के गोदाम में लगी भयंकर आग दो लोगों की झुलसने की खबर बुझाने में जुटी अग्निशमन विभाग कीटीम

0

 प्रयागराज दोना पत्तल के गोदाम में लगी भयंकर आग दो लोगों की झुलसने  की खबर बुझाने में जुटी अग्निशमन विभाग कीटीम।


प्रयागराज थाना मुठ्ठीगंज क्षेत्र बहादुरगंज में दोना पत्तल की गोदाम में आग लग गई आज सुबह लोगों ने धुंआ उठते देखा तो खबर फैल गई 

देखते ही देखते आग भयंकर रूप धारण कर लिया सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने में जुट गई वहीं मुख्य आग्निमिशन अधिकारी ने बताया कि मकान बताशा मंडी बहादुरगंज में तीन मंजिल का बना हैआग नीचे से ऊपर सभी तल पर लगीं हैं





जो भयंकर रूप से जल रही है पूरा मकान आग से धिरा हुआ है बस एक जाने को पतली सीढ़ी थी वह भी आग से घिरी हुई थी जिसमें द्वितीय तल पर परिवार रहता था जिसमें विनोद केसरवानी को रेक्यू करके उतर गया साथ ही तत्काल में अनूप केशरवानी और उनकी मां को बचाया गया वहीं आज से झुलसे लोगों को एंबुलेंस से नजदीकी अस्पताल भेजा गया फायर ब्रिगेड विभाग के कर्मचारी आग बुझाने में जुटी  हुई है वहीं कांग्रेस के समाजसेवी इरशाद उल्ला ने इस पावन पर्व दीपावली पर इस हादसे पर दुःख व्यक्त किया 




एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

@AVS

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top