सैंड आर्ट बनाकर महात्मा गांधी को किया याद
महात्मा गांधी का जन्मदिवस देश-दुनिया में लोग अलग-अलग अंदाज में मनाते हैं। वहीं प्रयागराज के के रहने वाले मशहूर सैंड आर्टिस्ट अजय गुप्ता ने सैंड आर्ट के जरिए महात्मा गांधी की आकृति बना अपनी ओर सभी का ध्यान आकर्षित किया है।उन्होंने जमीन पर रेत के सहारे कलाकृति बना कर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा। आर्टिस्ट अजय गुप्ता का कहना है कि संगम में 8 तारीख को AIRशो होने के कारण वहां पर आर्मी ऑफिसर द्वारा परमिशन नहीं दिया गया पर उनके अंदर इतना जुनून था कि वह अपनी छत पर बालू इकट्ठा कर महात्मा गांधी की आकृति उकेरी।