केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा ईसीसी में राष्ट्रीय एकता दिवस पर दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया

0

 केन्द्रीय संचार ब्यूरो द्वारा ई.सी.सी. में राष्ट्रीय एकता दिवस पर दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का आयोजन

  प्रयागराज 31 अक्टूबर। सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय एकता के सूत्र धार हैं अपनी समझदारी, साहस और कर्मठता से देश की पांच सौ से अधिक रियासतों को भारत में एकीकरण कराया। यह विचार प्रयागराज की सांसद प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केन्द्रीय संचार ब्यूरो प्रयागराज द्वारा आज यूइंग क्रिश्चियन महाविद्यालय (ई.सी.सी.), प्रयागराज में आयोजित दो दिवसीय जन जागरूकता कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि देश के पहले गृह मंत्री होने के नाते, सरदार पटेल, देश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर बहुत सख्त रहते थे। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने राष्ट्रीय एकता के लिए जो योगदान जीवन भर दिया उसे भुलाया नहीं जा सकता है उनके एक भारत श्रेष्ठ के सपने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पूरे कर रहे हैं।

 उन्होंने कहा कि आने वाले 25 साल, भारत के लिए इस शताब्दी का सबसे महत्वपूर्ण काल है इन 25 वर्षों में हमें अपने भारत को समृद्ध एवं विकसित बनाना है। आजादी के पहले 25 साल का एक ऐसा कालखंड आया था पिछली शताब्दी में, जिसमें हर देशवासी ने स्वतंत्र भारत के लिए खुद को खपा दिया था। अब समृद्ध भारत के लिए, वैसे ही अगले 25 वर्ष का अमृतकाल हमारे सामने आया है। हमें सरदार पटेल की प्रेरणा से हर लक्ष्य को हासिल करना है। उन्होंने फीता काट कर सरदार पटेल के जीवन पर आधारित केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा राष्ट्रीय एकता पर लगाई गयी चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन कर उसका अवलोकन किया और प्रदर्शनी को ज्ञानबर्धक बताया। उन्होंने सरदार पटेल के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम के प्रथम सत्र का शुभारम्भ किया। उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं और अध्यापकों को राष्ट्रीय एकता शपथ भी दिलायी।


कार्यक्रम के दौरान अति विशिष्ट अतिथि के रूप में सुनील कुमार शुक्ल पूर्व संयुक्त निदेशक, प्रो0 ए0एस0 मोजेज प्राचार्य ईसीसी, नरेन्द्र शर्मा उपनियंत्रक नागरिक सुरक्षा तथा डा. स्वप्निल श्रीवास्तव, डा. एम.सी. गुप्ता, डा. पदमभूषण प्रताप सिंह, डा. सूरज गुणवंत, डा. धीरेन्द्र प्रताप सिंह, डा. प्रेम प्रकाश सिंह, डा. प्रियंका विनी लाल, डा.शिवांगी राव, डा. मंजू तिवारी, डा. जॉन कुमार, डा. प्रदीप कुमार प्रिय, डा. अमिताभ शाद एनसीसी, राजेन्द्र तिवारी दुकान जी, ओम प्रकाश, आकाश विश्वकर्मा सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे। 


कार्यक्रम का संचालन केन्द्रीय संचार ब्यूरो के राम मूरत द्वारा किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं की दौड प्रतियोगिता के बालक वर्ग में शिखर गप्ता, विशेष शर्मा, अविनाश शुक्ला तथा बालिका वर्ग में तनु सिंह, याशिका शर्मा, अंशू सिंह को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। देशभक्तिगीत प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विशाल, अमन, याशिका, विधि, जान्हवी, उद्धवराज व पवन विजेता रहे। इस दौरान सतर्कता जागरूकता सप्ताह से संबंधित नागरिकों के लिए सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा भी दिलायी गयी।

  क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी डॉ0 लालजी ने कार्यक्रम के आयोजन के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को विभाग की ओर से स्मृति चिह्न और अंगवस्त्रम भेंट किया।


 कार्यक्रम के दौरान पंजीकृत दल कृष्ण कुमार सत्यार्थी लोकगीत पाटी एवं कृष्णा मैजिक वर्ल्ड प्रयागराज द्वारा संदेशमूलक सांस्कृतिक एवं जादू के कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।

 इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाकर उपस्थित लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाएं भी दी गयी।




एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

@AVS

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top