स्वाछता ही सेवा अभियान के तहत शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क सहित पूरे जनपद एक तारीख,एक घंटा,एक समय श्रमदान महा सफाई अभियान कार्यक्रम के माध्यम से स्वच्छता का दिया गया संदेश

0

 "स्वच्छता ही सेवा अभियान" के तहत शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क सहित पूरे जनपद में "एक तारीख, एक घंटा, एक समय"  श्रमदान महासफाई अभियान कार्यक्रम के माध्यम से स्वच्छता का दिया गया संदेश  


राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं जयंती के पूर्व दिवस पर "स्वच्छता ही सेवा अभियान" के तहत रविवार को जनपद में "एक तारीख, एक घंटा, एक समय"  श्रमदान- महासफाई अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य कार्यक्रम का आयोजन शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क में किया गया,

 जिसमें माननीय सांसद इलाहाबाद प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी, माननीय सांसद फूलपुर श्रीमती केसरी देवी पटेल, माननीय महापौर श्री उमेश चंद्र गणेश  केसरवानी, माननीय विधायक शहर उत्तरी श्री हर्षवर्धन बाजपेई, माननीय विधान परिषद सदस्य श्री के0पी0 श्रीवास्तव एवं श्री सुरेंद्र चौधरी, नोडल अधिकारी/प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा श्री एम देवराज, प्रभारी जिलाधिकारी श्री गौरव कुमार, नगर आयुक्त श्री चंद्र मोहन गर्ग सहित नगर निगम व अन्य विभागों के अधिकारीगण सहित एनसीसी की छात्र-छात्राएं व भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय सांसद इलाहाबाद प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि हमारा जनपद प्रयागराज तीर्थनगरी है और इसे देश के टॉप-10 स्वच्छ नगरों की श्रेणी में लाना है, इसके लिए हमें जीरो गारबेज की नीति अपनानी होगी। हमें आज यह संकल्प लेना है कि अपने नगर व देश को कूड़ा मुक्त कर स्वच्छ बनाकर रहेंगे।

इस अवसर पर माननीय सांसद फूलपुर श्रीमती केसरी देवी पटेल ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें यहां से यह संकल्प लेकर जाना है कि जो गंदगी करेगा, वह स्वयं उसकी सफाई करेगा। उन्होंने कहा कि जिसके घर से कूड़ा-कचरा निकले उसकी जिम्मेदारी वह स्वयं ले तो हर घर, गांव, परिवेश स्वच्छ होगा तथा लोग स्वस्थ रहेंगे।

इस अवसर पर माननीय महापौर श्री उमेश चंद्र गणेश केसरवानी  ने कहा कि महात्मा गांधी जी ने स्वच्छता के माध्यम से समाज में परिवर्तन लाने के लिए जो प्रयास किया था, आज वह एक जन आंदोलन का रूप ले रहा है और हमारे देश व समाज में परिवर्तन हो रहा है। आज हम लोग प्रयागराज को स्वच्छ बनाने का संकल्प ले। तत्पश्चात माननीय महापौर ने उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई तथा "एक तारीख एक घंटा स्वच्छता के लिए" शपथ पत्र पर माननीय जनप्रतिनिधियों व उपस्थित लोगों ने अपने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर माननीय जनप्रतिनिधि गणों ने शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें नमन किया।

तत्पश्चात शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क के गेट नंबर-3 पर स्वच्छता हेतु श्रमदान के लिए महासफाई रैली को माननीय जनप्रतिनिधि गणों ने हरी झंडी दिखाई व रैली का नेतृत्व करते हुए रैली के साथ स्वच्छता अभियान चलाया। महा सफाई रैली शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क के गेट नंबर-3 से निकाली गयी तथा रैली मार्ग पर सफाई करते हुए कूड़ा-कचरा उठाया गया तथा स्वच्छता का संदेश दिया गया।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

@AVS

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top