प्रयागराज
नैनी क्षेत्र तिगनौता मन्ना का पुरा वार्ड नं 29 जो कि मडौका रोड से तिगनौता नई आबादी मन्ना का पुरा होते हुए डांडी रोड मिलने के कारण यह सड़क मुख्य मार्ग होने से आवागमन चालू रहता है
लेकिन दुर्भाग्यवश आपको बताते चलें कि जो मडौका रोड से तिगनौता नई आबादी वाले क्षेत्र से होकर डांडी मार्ग को जोड़ती है लेकिन तिगनौता नई आबादी की सड़क पिछले कई सालों से क्षतिग्रस्त होने से जल भराव बना रहता है
जगह जगह पर गड्ढे एवं गंदा पानी रोड पर भरा होने के कारण पैदल चलना मुश्किल हो गया है वहीं नगर निगम द्वारा इस डेंगू जैसे बुखार महामारी में किसी तरह की दवाई छिड़काव नहीं गया वहीं अब बच्चे भी जल भराव होने स्कूल जाने कतराने लगे कई बार बच्चे सड़क गढ्ढे में जमा पानी में गिरने के कारण स्कूल ड्रेस व बस्ता एवं किताब कापी भीगकर खराब होने पर बच्चों को तो दोनों तरफ से डांट मिलती है
पहले घर से दुसरा स्कूल न पहुंचने पर स्कूल में ऐसा नहीं है कि इस क्षेत्र में अधिकारी या सभाषद या मेयर महोदय नहीं आए अभी कुछ दिनों पहले मेयर महोदय इसी रास्ते आए और गए लेकिन दुर्भाग्यवश उनको क्षेत्रवासियो की समास्या दिखाई नहीं दी। वैसे दिखाई कैसे देता वें तो गाड़ी पर सवार होकर तिगनौता नई आबादी मन्ना का पुरा वार्ड नं 29 में प्रोग्राम में आए और चले गए मानें तो जिस सड़क पानी निकासी की बात है वहीं से कुछ दूरी पर करछना विधायक माननीय पियूष रंजन का आफिस होने पर भी सभी सम्मानित श्रेष्ठ लोगों को क्षेत्र की समस्याएं नज़र नहीं जाती। क्षेत्र वासियों का सम्बाधित अधिकारी महोदय निवेदन है कि इस सड़क को गढ्ढे एवं जल भराव से छुटकारा दिलाए।