हमारी आधी आबादी इसी नदी के जल पर आश्रित है, आइए इन्हें संरक्षित करें।
प्रयागराज 24 सितंबर 2023।
विश्व नदी दिवस के शुभ अवसर पर आज स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंर्तगत संगम तट पर जन जागरूकता और स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया l कार्यक्रम में जिला गंगा समिति ,गंगा टास्क फोर्स, नगर निगम, गंगा विचार मंच, नेहरू युवा केन्द्र प्रयागराज के अधिकारी व कार्यक्रताओ द्वारा गंगा तट पर स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम अयोजित किया गया l
कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश एवं प्रांत संयोजक गंगा विचार अनामिका चौधरी ने कहा नदी हमें जीवन देती है, नदियां ही हमारे खेतों को उपजाऊ बनातीं है और तो और विश्व की आधी आबादी नदी के किनारे ही बसती और उन्हीं से उनका जीवन यापन होता है। इसलिए नदी हमारी माता के सामान होती है। आइए हम और आप मिलकर नदियों को संरक्षित करें और लोगों को भी जागरूक करें।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष के चौथे रविवार को विश्व नदी दिवस के रूप में मनाने के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ ने सन् 2005 में इसे घोषित किया। आज़ 70 से अधिक देश इसमें शामिल हैं। कहने को दो तिहाई पानी इस धरती पर है लेकिन 97% पानी पीने के योग्य ही नहीं है 2.5% पानी इन्हीं नदियों से प्राप्त होती है।
आज़ स्वार्थी मानव अपने सुख के लिए लगातार धरती के जल का अंधाधुंध दोहन कर रहा है साथ-साथ नदियों के जल को भी प्रदूषित करता जा रहा है। यदि समय रहते हम सभी जागरूक नहीं हुए तो आने वाली पीढ़ियां हमें कभी माफ़ नहीं करेगी।
कार्यक्रम में जिला परियोजना अधिकारी ने कहा नदियों को मूल स्वरूप में प्रदूषण मुक्त रखना आज बड़ी चुनौती हैl नदियों मूल स्वरूप में साफ और सुरक्षित रहे इसके प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए ही हर वर्ष सितंबर माह के चौथे रविवार को विश्व नदी दिवस के रूप में मनाया जाता है l जिला युवा अधिकारी जागृति पांडे ने कहा कि स्वच्छता, साफ-सफाई तथा खुले में शौच के उन्मूलन को बढ़ावा देकर ग्रामीण क्षेत्रों में जीवन की सामान्य गुणवत्ता में सुधार लाना चाहिए। विजय बहादुर ने सूखे और गीले कचरे पर चर्चा करी तथा घर में जैविक खाद बनने पर जोर दिया ।
सूबेदार सर्वेश तिवारी ने गंगा स्वच्छता शपथ दिलाई और नदी को प्रदूषण मुक्त कराने हेतु सभी प्रेरित किया l
तत्पश्चात् सभी पदाधिकारियों ने गंगा तट से पालीथीन कचरा, पुराने माला-फूल, तस्वीरों को निकालकर उसे नगर निगम प्रयागराज द्वारा निस्तारित कराया गया।
Vidio
घाटों पर उपस्थित श्रद्धालुओं को गंगा को साफ हम सुथरा रखने के लिए जागरूक किया गया और श्रद्धालुओं से आग्रह किया की गंगा घाट पर प्लास्टिक बैग का प्रयोग ना करें lगंगा घाट को स्वच्छ एवं सुंदर रखने में सहयोग करें। कार्यक्रम में वन विभाग से वन दरोगा अभय मिश्रा, गंगा टास्क फोर्स के सुबेदार महेश,हवलदार मिराज खान, गंगा विचार मंच से अवधेश निषाद महानगर संयोजक,मृणाली मिश्रा, मुन्नी पांडेय, सुमन बाला, दामिनी पांडेय, सविता सिंह, आचार्य कौशल किशोर मिश्र योग गुरु, राकेश मिश्रा, कैलाश दत्ता,नरेश चन्द्र कश्यप, प्रदीप शुक्ला अधिवक्ता, प्रभात श्रीवास्तव अधिवक्ता, ओमप्रकाश शुक्ला, ईश्वर चंद्र केशरवानी , अजय द्विवेदी अधिवक्ता, पंकज राय,भीम सिंह, सुरेश यादव, मनीष मिश्रा आदि के साथ क्षेत्रीय घाट के नाविका, के पदाधिकारियों ने भी भाग लिया।