मण्डलायुक्त ने चाका विकास खण्ड कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

0
मण्डलायुक्त ने चाका विकास खण्ड कार्यालय का किया औचक निरीक्षण
मण्डलायुक्त ने निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये कर्मचारियों का आज का वेतन रोके जाने के दिए निर्देश
PMN24 NEWS MEDIA AGENCY 
मण्डलायुक्त ने साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने एवं पत्रावलियों को व्यवस्थित ढंग से रखने जाने के दिए निर्देश
मण्डलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत मंगलवार को चाका विकास खण्ड कार्यालय का औचक निरीक्षण किए। उन्होंने कार्यालय में पत्रावलियों को सुव्यवस्थित ढंग से रखने के निर्देश दिए है। उन्होंने संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन एवं उससे लाभान्वित होने वाले लाभार्थिंयों के बारे में जानकारी प्राप्त की। मण्डलायुक्त ने निर्देशित करते हुए कहा है कि कोई भी पात्र व्यक्ति संचालित योजनाओं के लाभ से छूटने न पाये। उन्होंने उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया तथा अनुपस्थित कर्मचारियों का आज का वेतन रोके जाने एवं उनसे स्पष्टीकरण लेने का निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिया है। मण्डलायुक्त ने मुलाकाती रजिस्टर न दिखा पाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी को मुलाकाती रजिस्टर को अद्यतन बनाये रखने के निर्देश दिए है।
 निरीक्षण के दौरान कार्यालय एवं कार्यालय परिसर में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था न पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिए जाने एवं इसके साथ ही साथ कार्यालय परिसर में पेयजल तथा बैठने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए है। इसके उपरांत मण्डलायुक्त ने वहीं पर पशुचिकित्सा अधिकारी कार्यालय का भी निरीक्षण किया।
PMN24 NEWS MEDIA AGENCY 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

@AVS

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top