*70 वर्षीय वृद्ध की निर्मम हत्या से क्षेत्र मे सनसनी का माहौल जाँच मे जुटी पुलिस*
प्रयागराज घुरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत करमा चौकी के पास दानपुर गाँव में राम विशुन भारतीया 70 वर्षीय वृद्ध को मारकर हत्या कर दी गई है क्षेत्र में सुचना मिलते ही भारी भीड जुटी और क्षेत्र मे फैली सनसनी
सुचना मिलते ही घुरपुर थाना की फोर्स मौके पर पहुच कर जाँच पडताल मे जुटी है
क्षेत्रीय जानकारी अनुसार आपको बता दे की घर के कुछ दुर पर बगीचे मे पिता के समाधि को डेली की तरह आज भी साफ सफाई करने व पुजा करने के लिये गये थे वही पर समाधि के बगल ही उनकी हत्या कर दिया गया जैसे सुचना किसी तरह गाँव मे फैली तो सनसनी फैल गई लोगो की भारी भीड़ जुटी मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी साथ ही शक के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में ले कर पूछताछ कर पुलिस कर रही है जांच।