प्रयागराज :युद्ध मार्शल आर्टस बेल्ट परीक्षा परिणाम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ

0
प्रयागराज 
 :युद्ध मार्शल आर्टस बेल्ट  परीक्षा परिणाम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ 
नि युद्ध मार्शल आर्ट्स द्वारा आयोजित बेल्ट परीक्षा रविवार 06/08/ 2023 को वेद भवन  अ लोपीबाग में  हुआ 
वाराणसी से आए मुख्य परीक्षक राजेंद्र राय ने बेल्ट परीक्षा ली जिसमें की विभिन्न कलर बेल्ट परीक्षा में खिलाड़ियों ने भाग लिया।  येलो बेल्ट में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी कुमारी आध्या सिंह, आयात फातिमा असमन  गुप्ता ,चंचल बिंद ,शाश्वत केसरवानी,। ऑरेंज बेल्ट में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी रूद्र, युवराज केसरवानी ग्रीन बेल्ट में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी विग्नेश रविंद्र कान्हा रे पर्पल बेल्ट में प्रथम स्थान प्राप्त किया अरल कुमार ने, दितीय स्थान प्राप्त करने वाले रितु पटेल, सविता निषाद, विभा पटेल 


नी युद्ध मार्शल आर्ट्स तरह की परीक्षा को समय-समय पर एकेडमी द्वारा कराया जाता है जिससे की बच्चों के अंदर की प्रतिभा को निखारा जा सके तत्पश्चात कमजोर बच्चों को प्रशिक्षण देकर दक्ष एवं कुशल बनाया जा सके जिससे कि विषम परिस्थितियों में वह अपनी आत्मा सुरक्षा स्वयं कर सकें इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट के साथ बेल्ट भी प्रदान किया गया अतिथि पंडित हरि ओम जी एवं साहित्या चार्य जी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ भूपेंद्र प्रताप सिंह, मो वर्ली उल्ला, रविंद्र बाल कृष्ण कान्हेरे जी मार्शल आर्ट्स के कोच दिनेश राय भी उपस्थित थे
प्रयागराज से मोहम्मद नईम की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

@AVS

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top