भाई बहन के प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन पर्व गॉड ग्रेस एलिमेंट्री स्कूल में बच्चों ने धुमधाम से मनाया
अभय के साथ समाचारपत्र /मोहम्मद नईम संवाददाता प्रयागराज
भाई बहन के प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन के पावन त्योहार के शुभ अवसर पर 225 खान चौरहा रीवा रोड़ महेवा प्रयागराज स्थित गॉड ग्रेस एलीमेंट्री स्कूल में रक्षा बंधन का त्योहार बड़ी धूमधाम से बच्चों ने मनाया
जिसमें बच्चों ने अपने हाथों से राखियां बनाईं थी उन्हीं राखी को आपस में बांधकर मिठाई टाफी, चाकलेट खिलाकर रक्षा बंधन की बधाई दी इस पावन त्योहार पर स्कूल के सभी क्लास नर्सरी से लेकर क्लास दस तक के बच्चे युसुफ रिदम, शिवाय अराध्या, फरहान कीर्ति सिंह, आएशा अब्दुल्ला, इन्नामा मुजम्मिल, उन्नति अरनव, अराध्या जन्ममय, मिसवाह अविराज, त्रिशा इन्शा, असरा नोमान, इन्शा रौनक, जीनत प्रिन्स आदि बच्चों ने कम्पिटीशन में भाग लिया।
गॉड ग्रेस एलिमेंट्री स्कूल की प्रधानाचार्या एडवोकेट श्रीमती रोज ने बताया कि हमारे विद्यालय में समय-समय पर सभी त्यौहार मनायें जाते हैं और बच्चों को स्कूल में सभी त्योहार के बारे में बताया जाता है जिससे सभी बच्चों को अपनी सभ्यता और संस्कृति की जानकारी हो और सभी बच्चे आने वाले भविष्य में एक अच्छा उदाहरण प्रस्तुत करें कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधालय के सभी अध्यापक व अध्यापिका उपस्थित रहे सभी ने आपस में रक्षा बंधन पावन पर्व की बधाई दी।