*संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने लिया जंबूरी मैदान में लाडली बहना सम्मेलन की व्यवस्थाओं का लिया जायजा* *अधिकारियों को उत्कृष्ट व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश*
अगस्त 25, 2023
0
सम्भागीय जनसम्पर्क कार्यालय, भोपाल
मध्य प्रदेश शासन
समाचार
*संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने लिया जंबूरी मैदान में लाडली बहना सम्मेलन की व्यवस्थाओं का लिया जायजा*
*अधिकारियों को उत्कृष्ट व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश*
भोपाल: 25 अगस्त 2023
संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा ने शुक्रवार की शाम जंबूरी मैदान में 27 तारीख को प्रस्तावित लाडली बहना सम्मेलन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री आशीष सिंह सहित पुलिस, प्रशासन और नगर निगम सहित अनेक विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।
संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने विभिन्न जिलों से आने आने वाली लाडली बहनों के बैठने और वाहन पार्किंग व्यवस्थाओं की जानकारी ली।उन्होंने वर्षा की स्थिति में पानी की निकासी आदि की व्यवस्था करने के लिए भी निर्देश दिए।
डॉ.शर्मा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को भी आपात चिकित्सा सुविधा के लिए अमले की पदस्थापना करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को पेयजल की अच्छे से अच्छी व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ नागरिक सुविधाओं को भी बेहतर रखने के निर्देश दिए।
संभागायुक्त ने बहनों की बैठक व्यवस्था को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने महिला बाल विकास अधिकारियों से कहा कि वे जिलों से आने वाली बहनों और उनके नोडल अधिकारियों आदि से समन्वय कर बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए कहा है।
-0-
क्रमांक/2373/236
विजय/राजेश बैन