कास्थवेट गर्ल्स कालेज की छात्राओं ने विज्ञान और गणित की प्रदर्शनी के माध्यम से प्रतिभा प्रदर्शित की

0
क्रास्थवेट गर्ल्स कालेज की छात्राओं ने विज्ञान और गणित की प्रदर्शनी के माध्यम से प्रतिभा प्रदर्शित की






प्रयागराज। शहर के क्रास्थवेट गर्ल्स इंटर कालेज में तीन दिवसीय विज्ञान, गणित,कला एवं साहित्यिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है।इस प्रदर्शनी में विद्यालय की छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है। सबसे बड़ी बात ये है कि इस प्रदर्शनी में छात्राओं ने किसी क्षेत्र को छोड़ा नहीं है।माडल देख कर यही लगता है कि स्कूल स्तर पर ही अपने प्रयागराज में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। 



शिक्षकों की देखरेख में मेघावी और प्रतिभाशाली छात्राओं ने विज्ञान से लेकर गणित और कला में संदेश देते माडल पेश किया है। छात्राओं ने ये बताने की कोशिश की है कि सीमित संसाधनों,आम उपयोग में काम आने वाली वस्तुओं से भी जीवन में उपयोगी और आकर्षक माडल तैयार किए जा सकते हैं। सोमवार तक चलने वाली प्रदर्शनी अभिभावकों और बच्चों के लिए सुबह खुल जाती है।माडल के माध्यम से वैज्ञानिकों ने महात्मा गांधी सहित देश के सपूतों और स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। गणित की बाल वैज्ञानिकों ने अपने माडल के माध्यम से ये बताने की कोशिश कि है कि देश की अर्थव्यवस्था में चलन में भारतीय रूपया कैसे और किस तरह प्रिंट हो कर चलन में आता है। वहीं विज्ञान की छात्राओं ने चंद्रयान को माडल के जरिए दर्शाया है। छात्राओं की प्रतिभा को देख कर ये कहने में कोई हिचक नहीं है कि इन बच्चियों में से कोई एक दिन इसरो में अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करेंगे।मानव शरीर में ह्रदय कैसे काम करता है ये भी एक माडल में दिखाया गया है।किडनी शरीर में रक्त शोधन का काम किस तरह करती है ये भी एक बाल वैज्ञानिक ने बड़ी खूबसूरती से दिखाया है ‌। लगातार आ रहे भूकम्प के खतरे को कम करने या जनहानि रोकने के लिए भूकम्प सचेतक यंत्र भी बना कर दिखाया गया है।जमीन की कभी और बढ़ते शहरीकरण में मानव को आवास कैसे उपलब्ध हो , इसके लिए बच्चों ने गगन चुम्बी इमारतों का प्रोजेक्ट भी अपने अंदाज में पेश किया है।बाल वैज्ञानिकों ने बताया कि वह भी देश और मानव समाज के लिए बड़े हो कर कुछ करना चाहते हैं इस लिए।आने वाला समय और आधुनिक होगा इस लिए अभी से उसकी तैयारी करने होगी‌।आने वाला समय बड़ा चुनौती वाला होगा। विज्ञान,कला , गणित के क्षेत्र में बच्चों को अभी से तैयार करना होगा।इस तरह की प्रदर्शनी बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने और निखारने में सहायक हो सकती है।

मोहम्मद नईम की रिपोर्ट



Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

@AVS

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top