प्रयागराज,
गॉड्स ग्रेस प्राइमरी स्कूल महेवा में भव्य तरीके से आजादी का पर्व मनाया गया।
आज दिनांक 15 अगस्त 2023 स्वतंत्रता दिवस पर आये हुए चीफ गेस्ट के द्वारा ध्वजा रोहण करते हुये तिरंगे को सभी ने शालामी दिया और राष्ट्रगान का सुभआरम्भ किया।
वहीं कार्यक्रम का नेतृत्व कर रही प्रिंसिपल श्रीमती रोज हुसैन जी ने स्कूल टीचरों की हेल्प से बच्चों ने बेहतरीन परफॉर्मेंस किया।
साथ ही सभी शिक्षकों ने मिलकर छोटी-छोटी बच्चियों और नन्हे मुन्ने बच्चों को मां भारती, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, सुभाष चंद्र बोस, क्रांतिकारी सरदार वल्लभभाई पटेल, मां सरस्वती,बनाकर अपना किरदार निभाने का योगदान प्रदान किया।
और भारत माता का जयकारा लगाया।
वही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में माननीय डेविड डिकोस्ठा जी रहे साथ ही उन्होंने संपूर्ण भारत वासियों को संदेश दिया।
कार्यक्रम में सभी लोग शिक्षक स्टाफ के साथ प्रिंसिपल मैडम रोज हुसैन ,मरियम शेख, मैडम श्रीमती विधि तोमर ,ने बहुत अच्छा नेतृत्व निभाकर अमिता के शेरवानी ,रोहितस्व सिंह ,इफरा रेहान,स्वाति गुप्ता,आरिब हुसैन में इनोस पाल,फैयाज हुसैन नकवी।
साथ ही टीम लीडर कैप्टनो मे भागीदारी निभाने वाले मोहम्मद मुनव्वर रजा हेड बॉय, साहिब खान हेड गर्ल, स्वाति निषाद रेड हाउस कैप्टन, मोहम्मद नोमान रजा ग्रीन हाउस कैप्टन, मोहम्मद आदिल रजा ब्लू हाउस कैप्टन,अंम्बिया खान येलो हाउस कैप्टन।
बच्चों ने काफी अच्छा देशभक्ति गीत और संस्कृत कार्यक्रम एवं डांसिंग प्रोग्राम का बेहतरीन सुंदर प्रदर्शन किया सभी ने उत्साहवर्धन करते हुए तालियों की गड़गड़ाहट से कालेज परिसर को गुंजा दिया।
वही प्रिंसिपल मैडम रोज हुसैन ने समस्त देशवासियों के साथ महेवा क्षेत्र वासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए संदेश दिया।