इमाम हुसैन की शहादत में मातमी जुलूस के साथ निकाले गए ताजिया, कर्बला में हुए दफन।
दुर्गागंज।इमाम हुसैन की शहादत को याद कर शनिवार को रानीगंज क्षेत्र में दसवीं मुहर्रम का जुलूस ताजिए के साथ बड़ी अकीदत व एहतराम के साथ निकाला गया गया। जुलूस अपने परंपरागत रास्तों से होते हुए देर शाम कर्बला मैदान पहुंचा। जहां लोगों ने नम आंखों से ताजियों को दफन किया। इसके पहले सुबह से गांव का ताजिया जुलूस सड़क पर आ गया था। देर शाम तक गांव के युवा मुहर्रम जुलूस में ताजिया के साथ कलाबाजी का प्रदर्शन का खेल दिन भर जारी रहा।देर रात तक ताजिया का विसर्जन मुआर आधार गंज के कर्बला में (दफन)किया गया।
मुआर आधार गंज, सराय सेतराय दुर्गागंज हुसैनपुर मिर्जापुर चौराहारी समेत रानीगंज के अन्य स्थानों से ताजिया दारो ने ताजिया निकाला और मातमी जुलूस के साथ ताजिया कर्बला में दफन किए गए । इस दौरान युवकों ने खेल करता भी दिखाएं। रामापुर सुलतानपुर कौलापुर सहित स्थानों के ताजिए गाजी का बाग स्थित कर्बला में दफन किए गए ।मौके पर तकियादार मोहम्मद रशीद ऊर्फ पप्पू बाबा, मोहम्मद सलमान,इमरान,दिलवर,अब्दुल कय्यूम,आशिक अली, सोनू सिद्दीकी सहित अन्य लोगों की उपस्थिति रही।