मुंडेरा मंडी के किसान विश्राम भवन में भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति की पंचायत मासिक लगाईं गई

0

मुंडेरा मंडी के किसान विश्राम भवन में भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति की पंचायत मासिक लगाईं गई

 प्रयागराज 

आज दिनांक 26/7/2025 को समय 11:00 बजे मुंडेरा मंडी के किसान विश्राम भवन में भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति की एक पंचायत मासिक लगाई गई जिसमें क्षेत्रीय समास्याओ पर चर्चा की गई जिला अध्यक्ष विनोद दिनकर उर्फ दिनकर भैया ने कहा कि हिम्मतगंज से लेकर एयरपोर्ट तक कोई सुलभ शौचालय नहीं है जिसकी कई बार नगर आयुक्त जिला अधिकारी अपर नगर आयुक्त को ज्ञापन दिया पर आज तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई यह हमारी पहली शिकायत है आप दूसरी शिकायत मुंडेरा गांव में नाली सीवर खड़ंजा की बहुत समस्याएं हैं

 वहां के कुछ दबंग बाहुबली लोग रोड पर गोबर फेंक देते हैं क्षेत्र वासियों के मना करने पर लड़ाई झगड़ा पर उतारू हो जाते हैं जिससे गांव में आने-जाने में वहां की जनता को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है कई वर्षों से किसान भाई बहन सम्बंधित अधिकारियों से शिकायत करते रहे पर किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं हुई

  जब किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति सामने आया तब भी आश्वासन ही दिया जा रहा है किसी प्रकार का कोई काम नहीं किया जाता अगर 15 दिन में नगर आयुक्त जाकर जांच नहीं करते हैं तो 16 व दिन भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई कमलेश यादव जी के आवाहन पर नगर निगम अच्छा को खेलने का काम करेंगे 

वहीं कारगिल की विजय दिवस पर एवं वीर सपूत जवानों की कुर्बानियो को भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति के जिला अध्यक्ष दिनकर भैय्या के नेतृत्व में 5 मिनट मोन धारण किया गया मौके पर आदि समस्त किसान भाई भाई मुन्नालाल संगठन मंत्री भाई भरत लाल उषा देवी ममता देवी गीता देवी विकलांग महासभा के माता प्रसाद राकेश आदि समस्त किसान भाई उपस्थित रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

@AVS

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top