लोकेशन सारंगपुर
बाबू मेघवंशी की खास रिपोर्ट
*मेघवाल जांगड़ा समाज सारंगपुर तहसील अध्यक्ष बने साईं अनिल वर्मा*
सारंगपुर
सारंगपुर अंबेडकर पार्क में मेघवाल जांगड़ा समाज आईटी सेल कार्यकारिणी गठन हेतु तहसील स्तरीय बैठक रखी गई ।
जिसमें सारंगपुर तहसील अध्यक्ष साई अनिल वर्मा को नियुक्त किया गया एवं उपाध्यक्ष जुझार सिंह,सचिव लक्ष्मी नारायण, संगठन मंत्री राधेश्याम भारती, कोषाध्यक्ष राहुल सिसोदिया,
सचिव आनंद जाधव सहसचिव पवन वर्मा, सहायक सचिव माधव जाधव,
तहसील अध्यक्ष साईं अनिल वर्मा की मनौती पर जिला अध्यक्ष अशोक वर्मा एवं आईटी सेल जिला अध्यक्ष संजय सूर्या के अनुशंसा पर नियुक्त किए गए ।
कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ जनों एवं युवा सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपनी अपनी बात रखते हुए समाज में हो रहे अन्याय अत्याचार शौषण पीड़ित लोगों को शासन प्रशासन एवं सोशल मीडिया के माध्यम से सामाज जनों को न्याय दिलाने हेतु जागरूक करते हुए शिक्षा रोजगार व्यवसाय और अन्य कई विषयों को लेकर के विचार विमर्श किया गया ।
साथ ही समाज को कैसे आगे बढ़ाया जाए और समाज में चल रही कुप्रथाओं को कैसे खत्म किया जाए इस संबंध में चर्चा की गई
साथ ही बैठक कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।
मेघवाल जांगड़ा समाज के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ,आईटी सेल जिला अध्यक्ष संजय सूर्या , सत्यानंद महाराज जी, मुकेश मेघवाल, जितेंद्र वर्मा, जुझार सिंह, लखन, पवन वर्मा, राजू मेघवाल, हरिओम जाधव, लक्ष्मी नारायण, जितेंद्र वर्मा गिदोरभट्ट, मंगलेश मेघवाल, राहुल मेघवाल, आदित्य सूर्यवंशी, राहुल सिसोदिया, महेश वर्मा, आनंद जाधव, राधेश्याम वर्मा गिदोरभट्ट, मनोहर वर्मा, महेश वर्मा, दिलीप वर्मा,अनिल राज, राधेश्याम वर्मा, देवप्रसाद वर्मा, हंसराज जाधव, अनिल वर्मा सर, ललित जाधव, डीलेन वर्मा, अर्पित राज, जगदीश प्रसाद वर्मा, राधेश्याम वर्मा, महेश वर्मा, राहुल सोलंकी, महेश सूर्यवंशी, बी एल सूर्यवंशी, रामगोपाल वर्मा, रामचंद्र परिहार, सहित अन्य कई समाजजन बैठक में उपस्थित रहे ।