*थाना हण्डिया पुलिस टीम द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार*
थाना हण्डिया पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक-18.12.2024 को मा0 न्यायालय ए0डी0जे0/एफ0टी0सी0 इलाहाबाद द्वारा निर्गत गिरफ्तारी अधिपत्र सम्बंधित मु0नं0- 359/2009 धारा-364(ए) भा0द0सं0 से सम्बंधित वारण्टी अभियुक्त चिन्टू उर्फ अजय कुमार पुत्र उमेश सिंह निवासी ग्राम चमथा छोटखूट थाना बछवाड़ा जनपद बेगूसराय बिहार को उसके निवास ग्राम चमथा छोटखूट थाना बछवाड़ा जनपद बेगूसराय बिहार से गिरफ्तार कर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी। *
गिरफ्तार वारण्टी का विवरण-*
चिन्टू उर्फ अजय कुमार पुत्र उमेश सिंह ग्राम चमथा छोटखूट थाना बछवाड़ा जनपद बेगूसराय बिहार, उम्र करीब 42 वर्ष ।
*सम्बंधित वारण्ट का विवरण-*
मु0नं0- 359/2009 धारा-364(ए) भा0द0सं0 मा0 न्यायालय ए0डी0जे0/एफ0टी0सी0 इलाहाबाद ।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 अरुण कुमार सिंह थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. का0 जीतू कुमार, थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।