*सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुये 04 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से मालफड़ का 1150/- रूपये, जामा तलाशी का 420/- रूपये व 52 ताश के पत्ते (01 गड्डी) बरामद-*
थाना फाफामऊ पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक-18.11.2024 को 04 अभियुक्त 1. संजीव कुमार पुत्र शंकर लाल निवासी पुराना फाफामऊ थाना फाफामऊ कमिश्नरेट प्रयागराज 2. गुलाब पुत्र लल्लू हरिजन निवासी पुराना फाफामऊ थाना फाफामऊ कमिश्नरेट प्रयागराज 3. प्रदीप जायसवाल पुत्र स्व0 बडेलाल जायसवाल निवासी स्टेशन रोड फाफामऊ थाना फाफामऊ कमिश्नरेट प्रयागराज 4. सुनील कुमार पुत्र रामनरेश मौर्या निवासी पुराना फाफामऊ थाना फाफामऊ कमिश्नरेट प्रयागराज को थाना फाफामऊ क्षेत्रान्तर्गत निर्माणाधीन थाना भवन बाऊन्ड्री पास से जुआ खेलते हुए मालफड़ से प्राप्त 1150/- रूपये, जामातलाशी का 420/- रूपये व 52 ताश के पत्ते (01 गड्डी) के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना फाफामऊ पर मु0अ0सं0-350/24 धारा-13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
1. संजीव कुमार पुत्र शंकर लाल निवासी पुराना फाफामऊ थाना फाफामऊ कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 32 वर्ष ।
2. गुलाब पुत्र लल्लू हरिजन निवासी पुराना फाफामऊ थाना फाफामऊ कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 35 वर्ष ।
3. प्रदीप जायसवाल पुत्र स्व0 बडेलाल जायसवाल निवासी स्टेशन रोड फाफामऊ थाना फाफामऊ कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 48 वर्ष ।
4. सुनील कुमार पुत्र रामनरेश मौर्या निवासी पुराना फाफामऊ थाना फाफामऊ कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 28 वर्ष ।
*पंजीकृत अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0-350/24 धारा-13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम थाना फाफामऊ कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*बरामदगी का विवरण-*
1. मालफड़ से प्राप्त 1150/- रूपये
2. जामा तलाशी से प्राप्त 420/- रूपये
3. 52 ताश के पत्ते (01 गड्डी)
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 विनय कुमार यादव, थाना फाफामऊ कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. उ0नि0 सूरज, थाना फाफामऊ कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. उ0नि0 शुभ्रांशु कुशवाहा, थाना फाफामऊ कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4. हे0का0 सुशील राय, थाना फाफामऊ कमिश्नरेट प्रयागराज ।
5. का0 अवनीश, थाना फाफामऊ कमिश्नरेट प्रयागराज ।