धूमधाम से मनाया गया जश्ने ईद मिलादुन्नबी निकाले गए जुलूस

0

 धूमधाम से मनाया गया जश्ने ईद मिलादुन्नबी, निकाले गए जुलूस


दुर्गागंज।जश्ने ईद मिलादुन्नबी का त्योहार सोमवार को  रानीगंज क्षेत्र के मुआर आधारगंज गांव में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।इस मौके पर पैगंबर मोहम्मद की यौमे पैदाईश पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने गांव में जुलूस निकाल कर निकाल कर एक दूसरे को मुबारक बाद देते रहे।यह सिलसिला दिनभर चलता रहा।अकीदतमंद हुजूम में निकले तो एक-दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद देते रहे।मस्जिदों में रंगीन झालरों की आकर्षक सजावट की गई।देर शाम मरहूम मोहम्मद गुलाम दरवाजे पर जलसा ए तकरीर का प्रोग्राम रक्खा गया जिसमें इमाम मौलाना इरफान ने दीनी तालीम की बाते बताई। 

इस मौके पर अकीदतमंद सोनू सिद्दीकी,अब्दुल कय्यूम,मोहम्मद सलमान पत्रकार,



जमालुद्दीन,मो०नामदार, आरिफ शाह,आबिद अली,मो०सलीम,मो०अनवर,पप्पू बाबा, तपसीर अली,समीर,इस्तेशाम अहमद,समीर,जोएब,रेहान,आशिर,फरहान,फैज,सुहेल,मोoसिफान,फैजान,सहित तमाम उपस्थित रहे।




एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

@AVS

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top