थाना हंडिया पुलिस टीम द्वारा 05 अभियुक्त गिरफ्तार कब्जे से चोरी की 01 मोटर साइकिल 02 स्कूटी व 02 मोबाइल फोन बरामद

0

 *दिनांक-01.09.2024*

*थाना हण्डिया पुलिस टीम द्वारा 05 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 01 मोटर साइकिल, 02 स्कूटी व 02 मोबाईल फोन बरामद* 

          थाना हण्डिया पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक-01.09.2024 को 05 अभियुक्त 1. शुभम भारतीया पुत्र राजबली निवासी हकीमपट्टी सैदाबाद थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज  2. शिवम कुमार उर्फ गुण्डे पासी पुत्र राजबली निवासी हकीमपट्टी सैदाबाद थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज, 3. किशन कुमार भारतीया पुत्र संजय कुमार भारतीया निवासी बहादुरपुर थाना सरायइनायत कमिश्नरेट प्रयागराज 4. विशाल कुमार उर्फ विक्की पासी पुत्र अमर बहादुर निवासी हरीपुर सिधवार थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज 5. सिद्धार्थ बिन्द उर्फ करन पुत्र शिवकुमार निवासी इनायतपुर सहसो थाना सरायइनायत कमिश्नरेट प्रयागराज को थाना हण्डिया क्षेत्रान्तर्गत कस्बा बरौत के पास से गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त अभियुक्तों के कब्जे से विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी की 01 मोटर साइकिल हीरो स्पलेण्डर, 02 स्कूटी, 02 मोबाईल फोन, व घटना में प्रयुक्त किये जानेे वाले 01 स्विफ्ट डिजायर कार, 01 होण्डा सिटी कार व 01 अपाचे मोटर साईकिल बरामद किया गया । उक्त बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर थाना हण्डिया पर मु0अ0सं0-537/2024 धारा-317(2)/317(4)/317(5)/318(4)/338/336(3)/340(2)भा0न्या0स0 पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की  गयी । उल्लेखनीय हैं कि उपरोक्त अभियुक्तों द्वारा कमिश्नरेट प्रयागराज के विभिन्न थाना क्षेत्रों से मोटरसाइकिल व मोबाइल फोन के चोरी व लूट की घटना कारित की जाती थी । 



*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-* 

1. शुभम भारतीया पुत्र राजबली निवासी हकीमपट्टी सैदाबाद थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 22 वर्ष।

2. शिवम कुमार उर्फ गुण्डे पासी पुत्र राजबली निवासी हकीमपट्टी सैदाबाद थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 24 वर्ष ।

3. किशन कुमार भारतीया पुत्र संजय कुमार भारतीया निवासी बहादुरपुर थाना सरायइनायत कमिश्नरेट प्रयागराज उम्र करीब 20 वर्ष।

4. विशाल कुमार उर्फ विक्की पासी पुत्र अमर बहादुर निवासी हरीपुर सिधवार थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 19 वर्ष।

5. सिद्धार्थ बिन्द उर्फ करन पुत्र शिवकुमार निवासी इनायतपुर सहसो थाना सरायइनायत कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 20 वर्ष।


*पंजीकृत अभियोग का विवरण-*

मु0अ0सं0-537/2024 धारा-317(2)/317(4)/317(5)/318(4)/338/336(3)/340(2) भा0न्या0सं0 थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।


*अभियुक्त शिवम कुमार उर्फ गुन्डे पासी उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*  

1. मु0अ0सं0-137/22 धारा-34/392 भा0द0सं0 थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।   

2. मु0अ0सं0-190/22 धारा-411/413 भा0द0सं0 थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।   

3. मु0अ0सं0-539/23 धारा-8/20/29 एन0डी0पी0एस0 एक्ट थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।   

4. मु0अ0सं0-352/22 धारा-379/411 भा0द0सं0 थाना करेली कमिश्नरेट प्रयागराज ।   

5. मु0अ0सं0-184/24 धारा-309(6)/351(3) भा0न्या0सं0 थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज । 

6. मु0अ0सं0-225/23 धारा-379/392/411 भा0द0सं0 थाना लालगंज जनपद मिर्जापुर ।   

7. मु0अ0सं0-227/23 धारा-41 द0प्र0स0 थाना लालगंज जनपद मिर्जापुर ।   

8. मु0अ0सं0-537/2024 धारा-317(2)/317(4)/317(5)/318(4)/338/336(3)/340(2) भा0न्या0सं0 थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।


*अभियुक्त सिद्धार्थ बिन्द उर्फ करन उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-* 

1. मु0अ0सं0-20/2023 धारा-323/504/506 भा0द0सं0 व 3(2)(Va)एस0सी0/एस0टी0 एक्ट थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।   

2. मु0अ0सं0-537/2024 धारा-317(2)/317(4)/317(5)/318(4)/338/336(3)/340(2) भा0न्या0सं0 थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।


*अभियुक्त किशन कुमार भारतीया उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*

1. मु0अ0सं0-63/2023 धारा-323/504/506 भा0द0सं0 थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।   

2. मु0अ0सं0-184/24 धारा-309(6)/351(3) भा0न्या0सं0 थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज । 

3. मु0अ0सं0-537/2024 धारा-317(2)/317(4)/317(5)/318(4)/338/336(3)/340(2) भा0न्या0सं0 थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।


*बरामदगी का विवरण-* 

01 हीरो स्पलेण्डर मोटर साइकिल कूटरचित वाहन सं0-UP 70 GP 7894

01 स्कूटी वाहन सं0-UP 72 BL 2054 तथा 01 स्कूटी बिना नम्बर प्लेट की

02 मोबाईल फोन, 1500-/ रूपये अभियुक्त (शिवम कुमार उर्फ गुण्डे पासी के कब्जे से)

घटना में प्रयुक्त किये जाने वाले 01 स्विफ्ट डिजायर कार वाहन सं0-GJ 01 KE 9174 व 01 होन्डा सिटी कार वाहन सं0-UP 70 AE 3228 तथा 01 मोटरसाकिल अपाचे वाहन सं0-UP 70 FX 6549


*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-*   

1. प्र0नि0 बृजकिशोर गौतम, थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।

2. उ0नि0 सुखचैन तिवारी, प्रभारी एस0ओ0जी0/सर्विलांस सेल गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।

3. उ0नि0 सौरभ पाण्डेय, थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।

4. उ0नि0 सुमित आनन्द, थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।

5. उ0नि0 उदय नारायण यादव, थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।

6. प्रशि0 उ0नि0 विवेक कुमार, थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।

7. प्रशि0 उ0नि0 अभिषेक कुवर, थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।

8. हे0का0 बृजेश सिंह, एस0ओ0जी0 गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।

9. हे0का0 अनुग्रह कुमार वर्मा, एस0ओ0जी0 गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।

10. हे0का0 रविन्द्र यादव, एस0ओ0जी0 गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।

11. हे0का0 देवेन्द्र प्रताप सिंह, एस0ओ0जी0 गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।

12. हे0का0 अंगद गिरी, सर्विलांस सेल गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।

13. हे0का0 रवीशचन्द्र यादव, सर्विलांस सेल गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।

14. हे0का0 राजेश यादव, सर्विलांस सेल गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।

15. का0 पियूष पंकज चौहान, एस0ओ0जी0 गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज । 

16. का0 समीर प्रताप सिंह, एस0ओ0जी0 गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।

17. का0 प्रमोद कुमार, थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।

18. का0 तेजपाल, थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।

19. का0 अभिषेक कन्नौजिया, थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

@AVS

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top