नशा एक अभिशाप है इस अभिशाप से बचिए

0

 नशा एक अभिशाप है इस अभिशाप से बचिए- सरदार पतविंदर सिंह


 नैनी प्रयागराज/ भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर विगत कई वर्षों से जन जागरूकता कार्यक्रम की समाचार पत्रों में कवरेज की प्रदर्शनी लगाकर आम जनमानस को कहा कि मनुष्य ने अनेक उपलब्धियों के साथ साथ कुछ मादक पदार्थों(शराब,कोकीन,स्मैक, तम्बाकू व भांग-गांजा आदि)की भी खोज की,शुरू में मादक पदार्थों का केवल खुशी में आंनद ओर गम भुलाने के लिए इस्तेमाल करना शुरू कर दिया,फिर इसे कुछ धार्मिक , सामाजिक व अन्य खुशी के अवसरों से जोड़ दिया,ओर आज हमारी वर्तमान पीढ़ी धीरे धीरे इसकी जकड़ में आ रही है,नशीले पदार्थ आज विश्व की सबसे बड़ी समस्या बनती जा रही है,नशीले पदार्थों के कारण लाखों लोग मोत के मुंह में जा चुके हैं और लाखों लोग गंभीर बिमारियों से ग्रस्त हैं और अनेक लोगों का जीवन बर्बादी के कगार पर है,अनेक परिवार इसकी चपेट में आ चुके हैं इसके खिलाफ जन जागरण फैला रहे हैंl

  भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि    आईए हम भी इस अंतरर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर शपथ ले कि हम किसी नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करेंगे,अपने परिवार व समाज को नशीले पदार्थों से दूर रखने के लिए कार्य करेंगे,अपने समाज व क्षे‌त्र में नशे के विरुद्ध जन जागरूकता फैला के लिए कार्य करेंगेl

प्रदर्शनी जन जागरूकता में सुनील,नीरज,सत्यनारायण,तूफान लाल,आशीष,हरमनजी सिंह,दलजीत कौर आदि ने विचार रखें।




एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

@AVS

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top