*प्राण प्रतिष्ठा होते ही राम उत्सव का जश्न मनाया गया*
आर्य नगर कासगंज 22 जनवरी
शक्तिपीठ शिव मंदिर के चरणों में बसा तुलसीपुर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा होते ही यहां स्थानीय क्षेत्र में दीपावली का माहौल देखा गया जहां चारों ओर पटाखे दगा कर लोगों ने भगवान राम का स्वागत किया वही 21 जनवरी के शाम से ही तमाम घरों में रामचरित्र मानस का पाठ आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया और रात में दिए जलाए 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के तुरंत बाद ही नगर में जहां एक और पटाखों के शोर से पूरा नगर गूंजiयमांन दिखा वही भगवान राम की आरती उतारी गई नगर में जगह जगह पर भव्य भंडारे का आयोजन भी किया गया जिसमें हर घर से लोगों ने निकालकर प्रसाद ग्रहण किया लोगों ने जगह-जगह पर खुशी मनाया और मिठाइयां बाटी
किशन कुशवाहा, सौरभ कुमार ,सुधीर कुमार माधव कुमार आदि लोग शिव मंदिर पर उपस्थित रहे