*शगुन के सामने लगे हुए स्टाइल पर मंत्री नंदी जी ने नमो ऐप के बारे में विस्तृत जानकारी दी*
प्रयागराज शुक्रवार माननीय नंद गोपाल गुप्ता जी ने घंटाघर चौक शगुन फैब्रिकस के सामने लगे हुए स्टॉल पर नमो ऐप की विस्तृत जानकारी लोगों को दी मंत्री जी की गाड़ी पहुंचे ही लोगों ने बुके और फूलमालाओं से उनका स्वागत किया और ताली बजा के अभिनंदन कियाl,
प्रयाग व्यापार मंडल की महिला महामंत्री पल्लवी अरोड़ा सोहेल अहमद गौरी शंकर वर्मा विजय चौरसिया अनूप केसरवानी अरुण केसरवानी शेर शेखू शगुन आदि व्यापारी उनकी बातों को बड़े ध्यान से सुनते रहे और स्वागत कर तालियो से स्वागत करते रहे।