प्रयागराज, प्राचीन श्री भैंरव बाबा यमुनाघाट मे छठ मईया की पूजा करने के लिए हजारों की तादात मे महिला शक्तियों ने भगवान सूर्यदेव को सुबह अर्क दिया

0

 प्रयागराज,

    प्राचीन श्री भैंरव बाबा यमुनाघाट मे छठ मईया की पूजा करने के लिए हजारों की तादात मे महिला शक्तियों ने भगवान सूर्यदेव को सुबह अर्क दिया


अनिल कुमार उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रयागराज 


वहीं दूध दही गंगाजल और पुष्पर्पित करते हुये दीपक की थाली सजाकर आरती पूजन किया और लगाया जयकारा मातारानी का वहीं एग्रीकल्चर चौकी पुलिस प्रशासन ने नाव और घाटों मे रहकर सुरच्छा प्रदान किया और शान्ति पूर्वक मेला कार्यक्रम आयोजित करवाया


 वहीं मिशन इनफार्मेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर के राठौर और डॉ निरंजन रॉय जी ने कई श्रद्धांलुओं से मिलते हुये महिला शक्तियों से छठ पूजन के बारे मे जाना वहीं पार्षद मुन्ना उर्फ दीपचंद ने काफी अच्छा घाटों को सजवाया और नगर निगम के सभी पदाधिकारियों मे सफाई इंस्पेक्टर  घाट पर मौजूद होकर सफाई करवाते रहें


 वहीं मन मोहन कुशवाहा एवं शिववावू  और सुपरवाइजर का बड़ा सहयोग रहे एग्रीकल्चर चौकी कमलेश सिंह मयंक सिंह व उनके हमराही साथियों ने भरपूर सहयोग किया वहीं बसंतलाल, सुभाष जी और पिंट्टू सरपंच जी के साथ अनेकों निषाद राज भाइयों मे श्याम जी, बाबा निषाद, के साथ वविता जायसवाल के साथ कई बहनों ने छठ पूजा को लेकर अवगत करवाया साथ ही हजारों महिलाओं और श्रद्धांलुओं ने आस्था धर्म को लेकर पूजन किया



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

@AVS

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top