प्रयागराज त्रिवेणी संगम सेवा समिति महेवा प्रयागराज के द्वारा हरियाली तीज महोत्सव कार्यक्रम लगन बिहार गेस्ट हाउस में आयोजित किया गया

0

 प्रयागराज

त्रिवेणी संगम सेवा समिति महेवा प्रयागराज के द्वारा हरियाली तीज महोत्सव कार्यक्रम लगन बिहार गेस्ट हाउस में रखा गया।

             PMN24 News Media Agency 

 इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर किन्नर आखाडा कौशल्या नन्द गिरि उर्फ टीना मां  ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तत्पश्चात त्रिवेणी संगम सेवा समिति की अध्यक्ष कामिनी गुप्ता जी ने मंच पर कौशल्या नन्द गिरि माला पहनाकर स्वागत और अभिनन्दन किया साथ ही कार्यक्रम में शामिल मातृ-शक्तियों ने तालियों के स्वागत किया


 इस तीज कार्यक्रम में डांस एवं बेस्ट मेहंदी व अन्य प्रोग्राम रखा गया इस मौके पर कामिनी गुप्ता जी के साथ समिति की सभी मातृशक्ति एवं समिति के संस्थापक सचिव दिनेश यादव के साथ प्रदीप भारतीय  विजय रावत। स्वामी नाथ संतोष तिवारी पप्पू भाई व समिति आदि सदस्यगण एवं मातृशक्ति उपस्थिति रही।

//PMN24 News Media Agency//

//प्रयागराज से मोहम्मद नईम की रिपोर्ट//

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

@AVS

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top