राष्ट्रीय लोक अदालत का भव्य आयोजन। कुल 199902 वादों का रिकॉर्ड निस्तारण। वादकारियो में फैली खुशी की लहर।

0

 कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराजl

प्रेस विज्ञप्ति

राष्ट्रीय लोक अदालत का भव्य भोपाल,,

मप्र विधानसभा चुनावो को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट की जारी,, पहली लिस्ट में 10 लोगों के नाम शामिल। कुल 199902 वादों का रिकॉर्ड निस्तारण। वादकारियो में फैली खुशी की लहर।

उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार आज दिनांक 09.09.2023 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रयागराज के तत्वाधान में जनपद न्यायालय प्रयागराज व समस्त तहसीलों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जनपद न्यायालय में माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज श्री संतोष राय द्वारा दीप प्रज्वलित करके राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ किया गया l

 राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 199902 वादों का निस्तारण किया गया l माननीय जनपद न्यायाधीश प्रयागराज के द्वारा 05 सिविल वाद निस्तारित किये गये l फौजदारी के कुल 25181 वादों का निस्तारण किया गया l पारिवारिक न्यायालय द्वारा कल 42 वादों का निस्तारण आपसी सुलह समझौते के आधार पर किया गया l मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण पीठासीन अधिकारी श्री राम कुशल द्वारा 242 वादों का निस्तारण करते हुए 61953000 रुपए प्रतिकर प्रदान कराया गया l पीठासीन अधिकारी कमर्शियल कोर्ट श्री रामकेश द्वारा 15 वादों का निस्तारण किया गया । श्री चंद्रपाल द्वितीय, अपर जनपद न्यायाधीश ई.सी. एक्ट के द्वारा विद्युत के 420 मामलों का निस्तारण किया गया। श्री दिनेश कुमार गौतम, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के द्वारा 11553 वाद, श्री अमित कुमार रेलवे मजिस्ट्रेट के द्वारा 1475 वाद, श्री अभिषेक कुमार चतुर्थ, सिविल जज जूनियर डिवीजन 21 द्वारा 3147 वाद, सुश्री प्रियंवदा प्रियदर्शनी सिविल जज जूनियर डिवीजन 18 द्वारा 1963, श्री संदीप सिंह द्वितीय, सिविल जज जूनियर डिवीजन 14 द्वारा 1906 वाद, श्रीमती दीक्षा श्री वर्चुअल कोर्ट ट्रैफिक के द्वारा कुल 2100 प्री लिटिगेशन वाद निस्तारित किए गए l राजस्व न्यायालय के द्वारा कुल 131782 वादों का निस्तारण किया गया l बैंक के प्री लिटिगेशन के कुल 1470 मामले निस्तारित किए गए। श्री रविकांत द्वितीय नोडल अधिकारी/ ए डीजे लोक अदालत के निर्देशन में समस्त विभागों से समन्वय स्थापित कर लोक अदालत का सफल आयोजन किया गया l

   यह जानकारी श्री आलोक दूबे प्रभारी सचिव/ अज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज द्वारा दी गई।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

@AVS

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top