त्रिवेणी संगम सेवा समिति महेवा प्रयागराज के सौज्नय से महेवा गेट स्थित दुर्गा मंदिर पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया
अभय के साथ समाचार पत्र । मोहम्मद नईम संवाददाता प्रयागराज ।
महेवा नगरी टी सी आई चौराहे पर
पहली बार बाबा बर्फहानी की भव्य स्वरूप देखने को मिला.. भंडारे में हजारों की संख्या में लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया.व्यवस्थापक सचिव दिनेश यादव ने कहाँ सावन के महीने में ऐसे पुनीत कार्य जगह-जगह होनी चाहिए जिससे सनातन धर्म जीवंत रहे, अध्यक्ष कामिनी गुप्ता ने मातृशक्ति को एकजुट कर मंदिर प्रांगड़ में भक्ति भजन से भक्तो को मन्त्र मुग़द किया.त्रिवेणी संगम सेवा समिति की पदाधिकारी व कार्यकर्त्ताओ का अभार प्रकट किया... विजय रावत जी दिलीप जायसवाल प्रदीप भारतीय अनिल जायसवाल, विरेंद्र स्वरूप, संतोष तिवारी, संदीप सिंह, चंद्रभान सिंह कोणार्क राज गुड़िया मंडल अध्यक्ष दिलीप केसरवानी युवराज सिंह श्याम कृष्ण यादव श्रीनिवास यादव पारस जी आशीष केसरवानी,बबलू पासी कमलेश जी लाडो पलक बबली पार्वती मोहित निषाद टार्जन कुमार प्रदीप निषाद विशाल साहिल विकास विनोद शिवकोटी सूरज आशीष शिवपूजन माली, फूलचंद निषाद,प्रीति सोनकर कामिनी गुप्ता शक्ति धवन बिंदु राठौर जूही सक्सेना संजीव सक्सेना अशोक सोनकर मोहम्मद नईम, नसर अहमद, सुमित शर्मा, गुड्डू,राखी श्रीवास्तव कंचन जायसवाल निहाल ट्विंकल अरविंद नॉन भाई राजेश निषाद रंजीत यादव, राजू, विनोद आदि।