# प्रयागराज,
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे माननीय बजरंगलाल अग्रवाल मंडल प्रबंधक प्रयागराज व सप्त ऋषि मंडल सहायक महाप्रबंधक, श्री भीमा चंद गौतम आर एम ओ, विपिन कुमार डी एफ एम ओ, श्याम सुंदर सिंह कारगिल योद्धा वरिष्ठ समाजसेवी जी के साथ, भारतीय खाद्य निगम के डी पों प्रबंधक एवं अन्य समस्त अधिकारी कर्मचारी महिला शक्तियां सुरक्षा सैनिक बल ,पत्रकार साथी इत्यादि अतिथि उपस्थित रहे।
भारतीय खाद्य निगम के मंडल प्रबंधक जी ने किसानों के हितों को देखते हुए भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत करवाया।
वही वैभव जी ने गोदामों में रख रखाव एवं रखा हुआ बोरियों का गोदामों में निरीक्षण करवाया।
साथ ही मानक व गुणवत्ता एवं चेतावनी भरी व पारदर्शिता चेकिंग करने एवं ऑनलाइन सिस्टम के बारे में भी अवगत करवाया।
साथ ही संपूर्ण स्टाफ के साथ माल लोडिंग सीसी कैमरे द्वारा चेकिंग और वजन की सारी जानकारियां भी दिया।
2021 से 2022 मैं 9.47 लाख कृषकों से 65 . 53 लाख मैट्रिक टन धान क्रय हुआ जिसमें 12541 . 57 करोड़ का भुगतान न्यूनतम समर्थन मूल्य के रूप में खाते में भुगतान किया गया । मंडल प्रयागराज की अधीन पढ़ने वाली 4 राजस्व जनपदों में से कौशांबी फतेहपुर प्रतापगढ़ प्रयागराज में 2022 - 2023 के दौरान 104. 117 कृषकों से रिकॉर्ड, 5.23 लाख मीट्रिक टन का रुपए 10.6 7.52 करोड़ों रुपए का भुगतान सीधा बैंक खाते में किया गया
वही क्षमता 75000 एम टी अतिरिक्त भंडारण गोदाम निर्माणधीन है।
2021 से 2022 के दौरान उत्तर प्रदेश में 56 .41 मीट्रिरी टन गेहूं की खरीद हुई।
जिसमें 12.98 लाख कृषकों को लाभान्वित किया गया कुल रुपए 111 41.22 करोड़ का भुगतान सीधे बैंक खातों में किया गया।
वही 2022 - 2023 मे 22 . 54 मीटरी गेहूं की खरीद हुई और 5322 कृषकों को 44 .35 करोड़ रुपए का भुगतान सीधा खाते पर किया गया।
साथ ही रबि फसल में 2023 से 2024 के दौरान 6 हजार टन की खरीद हुई वही 1766 कृषकों को लाभान्वित किया गया 15. 58 करोड़ का भुगतान सीधा खाते में किया गया।
वही कार्यालय परिसर में मशीनरी टेस्टिंग, एम आई एम, एआई बेस्ड ऑटोमेटिक ग्रेन एनालाइजर की शुरुआत किया गया।
यन यफ यस ए , पी एम पोषण , डब्ल्यू बी एन पी इत्यादि तरीकों से गुणवत्ता किया जाता है।
फोर्टीफाइड चावल संप्रदान पूर्व सप्लायर द्वारा सरकार निर्धारित एक्ट्रेस टेस्ट लैव का सर्टिफिकेट भारतीय खाद्य निगम द्वारा सुनिश्चित किया जाता है।
डब्लू डी आर ए द्वारा गोदामों की स्थापना मानक के रूप में अपडेट किया जाता है जहां सी सी टी वी युक्त रहता है।
वहीं खुदरा विक्रेताओं को प्रतिमाह खाद्यान्न की नीलामी शुरू किया जा रहा है, 2125 रुपए प्रति कुंतल भारतीय खाद्य निगम ने पारदर्शिता लागू किया है इलेक्ट्रिक ऑनलाइन तक नीकियों के माध्यम से।
डो ओ यस डिपार्टमेंट ऑनलाइन सिस्टम, बी टी एस ,जी एम, निविदा खरीद, बी यल टी यस , लागू कर दिया गया है।
वही मंडल प्रबंधक जी ने कोरोना महामारी के दौरान भी अन्य प्रदेशों से गल्ला मंगवा कर पूर्ति कर उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में 14.98 करोड़ जनसंख्या को निशुल्क राशन उपलब्ध करवाकर गौरव हासिल किया है जिसमें कई राज्यों ने सपोर्ट किया वही नवीन कुमार मेहता प्रबंधक डी पो नैनी प्रयागराज ने सभी का स्वागत करते हुए अभिवादन किया,और साथ ही डी पो में वृक्षारोपण कर लोगों से कहा कि सभी जन एक वृक्ष जरूर लगाएं वृक्ष ही प्रयावरण जीवन है
प्रयागराज से मोहम्मद नईम की रिपोर्ट
(PMN24 NEWS NATIONAL AGENCY)
Mail ID 🆔 pmn24news@gmail.com